फूड डेस्क : गर्मी की तपती दोपहरी में सबसे ज्यादा कोई चीज ठंडक देती है, तो वह है शिंकजी। भरी गर्मी में जगह-जगह मिलने वाली शिंकजी ना सिर्फ स्वाद में कमाल होती है, बल्कि शरीर को भी ठंडक पहुंचाती है। अक्सर हमने बाजार और घर में नींबू-पुदीना और सोडा डालकर शिकंजी बनाते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको बताते हैं, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी बॉम्बे के नाम से मशहूर इंदौर (Indore) की शाही शिंकजी (Shahi Shikanji) के बारे में। यह नींबू और पानी से नहीं बल्कि दूध और दही से बनाई जाती है, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 कप दही
1 लीटर दूध
10-12 केसर के धागे
10 बादाम
10 काजू
4-5 हरी इलायची
2 चम्मच पिस्ता
4 चम्मच चीनी