अब एक बड़े कटोरे में साबूदाने, मैश किए हुए आलू और दरदरी भुनी हुई मूंगफली डालें। इसमें हरी मिर्च और धनिया डालें। इस समय आपको इस मिश्रण को अच्छे से फेटना है और जितने अच्छे से इसे फेटेंगे, उतने ही फूले हुए आपके वड़े बनेंगे। (आप चाहे तो हैंड ब्लेंडर का यूज भी कर सकते हैं)