फूड डेस्क: 30 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं। व्रत के दौरान भक्त भोजन के रूप में या तो फल लेते है या साबूदाने (Sago) का सेवन करते हैं। जिसमें खिचड़ी से लेकर वड़े तक बनाए जाते हैं। लेकिन अक्सर साबूदाना वड़ा बनाते समय वह बाजार की तरह फूलते नहीं है और चपेटे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे टिप्स जिससे आपके साबूदाना वड़े कड़ाही से फूलकर ही उतरेंगे..