नई-नवेली बहू नेहा कक्कड़ के लिए करवाचौथ की बेस्ट TIPS, सरगी में खाएंगी ये चीजें तो नहीं लगेगी 1 घूंट की प्यास

फूड डेस्क : इस साल करवा चौथ (karva chauth 2020) का व्रत 4 नवंबर को आने वाला है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। दिनभर भूखी-प्यासी रहने के बाद चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की भी हाल ही में रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी हुई है, ऐसे में वह भी अपने पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी। अगर आप भी इस साल पहली बार ये व्रत रखने जा रही है तो ऐसा क्या करें कि दिनभर आप हाइड्रेटेड और फ्रेश रहें? तो चलिए हम आपको बताते हैं सरगी में किन चीजों का सेवन करना चाहिए ताकि पूरे दिन काम करने की एनर्जी भी बनी रहे, साथ ही थकान और प्यास का अहसास भी ना हो।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 10:15 AM IST
111
नई-नवेली बहू नेहा कक्कड़ के लिए करवाचौथ की बेस्ट TIPS, सरगी में खाएंगी ये चीजें तो नहीं लगेगी 1 घूंट की प्यास

हिन्दूओं के साथ-साथ पंजाबियों में ही करवा चौथ का विशेष महत्व होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती है।

211

व्रत शुरू करने से पहले अलसुबह महिलाएं सरगी लेती है, जो उन्हें उनकी सास देती है। सरगी में वह कुछ ऐसा आहार खाती है, जिससे दिनभर वो एनर्जी से भरपूर रहें और भूख-प्यास भी न लगें।

311

अगर आप भी पहली बार व्रत रखने जा रही हैं, तो हम आपको बताते है कि सरगी में आपको किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

411

सरगी में आप फल जरूर खाएं, क्योंकि इनमें विटमिन और फाइबर्स होते हैं। रसीले फल जैसे अनार, बेरी या अनानस का सेवन करने से दिन भर प्यास भी नहीं लगती है।

511

व्रत शुरू करने से पहले आप खीरा जरूर खाएं, क्योंकि इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये दिनभर आपको हाइड्रेट रखने का काम करेगा।

611

सरगी में दूध या उससे बनी चीजें खाने से पूरा दिन काम करने के दौरान आपको थकान और प्यास का अहसास नहीं होगा। इसलिए आप सरगी में दूध-फैनी, दूध-मखाना और खीर खा सकते हैं।

711

कई जगह सरगी में सेवई खाने का रिवाज होता है। इसे खाने के फायदे बहुत है। ये दूध से बनती है और दूध में प्रोटीन होता है। दिनभर आपके शरीर में प्रोटीन बनाए रखने के लिए करवाचौथ की शुरुआत आप सेवई खाकर कर सकती है।

811

सरगी के दौरान आप कुछ हेवी जैसे दही पराठा या पूड़ी खा सकते हैं। लेकिन सुबह-सुबह ये सब खाना हमारी आदत में नहीं होता है, तो कोशिश करें की बहुत ज्यादा नहीं, पर थोड़ा सा ही खाना खाएं।

911

अगर आप सुबह के समय कुछ नहीं खाना चाहते तो आप कुछ ड्राईफ्रूट्स खा लें और दूध पी लें। इससे आपको दिनभर एनर्जी मिलती रहेगी।

1011

सरगी में आप जो भी खाए, लेकिन उसके बाद नारियल पानी जरूर पिएं। क्योंकि यह आपको पूरा दिन हाइड्रेट रखेगा। नारियल पानी में भरपूर मात्रा में मिनरल्स होते हैं, ये आपको एनर्जी और फ्रेशनेस देगा।
 

1111

करवा चौथ के दिन भूखा रहने से चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में सुबह आप मिठाई जरूर खाएं, क्योंकि मिठाई में कार्बोहाइड्रेट होता है और चीनी में अमिनो एसिड ट्रीप्टोफन होता है। ट्रीप्टोफन सेरोटोनिन न्‍यूरोट्रांसमीटर के लेवल को बढ़ाता है जिससे चक्कर नहीं आते।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos