फूड डेस्क : किचन में खाना बनाने से लेकर उसे रखने तक के लिए हम बर्तनों (Utensils) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खाना बनाते समय सब्जी, दूध या फिर दाल के बर्तन नीचे से जल (Burnt Pan) जाते है। खासकर कड़ाई और दूध के पतीले अक्सर लोगों के घर में काले पड़े हुए दिखते है। घंटों तक रगड़ने के बाद भी जले के निशान नहीं जाते है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 टिप्स जिससे आप जले हुए बर्तनों को कुछ ही मिनटों में साफ कर सकते हैं और उसमें नए जैसी चमक भी ला सकते हैं..