Makar Sankranti 2021: ये खास तड़का डाल देगा संक्रांति की खिचड़ी में दोगुना स्वाद, बस करना होगा एक काम

Published : Jan 12, 2021, 04:10 PM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 04:12 PM IST

फूड डेस्क : मकर संक्रांति (makar sankranti 2021) के पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। इस साल 15 जनवरी को आने वाले इस त्योहार की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस दिन घरों में तिल्ली के लड्डू के साथ खिचड़ी भी बनाई और दान की जाती है। खिचड़ी बनाने और खाने का संक्रांति पर खास महत्व होता है। इसी कारण इस पर्व को कई जगहों पर खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है। लेकिन इस बार बोरिंग और सादी खिचड़ी बनाने की जगह आप हेल्दी और टेस्टी खिचड़ी बना सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते संक्रांति पर स्वाद को दोगुना करने वाली इस खास खिचड़ी की रेसिपी...

PREV
110
Makar Sankranti 2021: ये खास तड़का डाल देगा संक्रांति की खिचड़ी में दोगुना स्वाद, बस करना होगा एक काम

सालों से हम देखते आ रहे है कि हमारे घरों में संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाई जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चावल को चंद्रमा का प्रतीक, उड़द दाल को शनि का और हरी सब्जियां का संबंध बुध से माना जाता है। इसलिए कहते हैं कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने से राशि में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।

210

इस बार संक्रांति पर आप एक खास खिचड़ी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 200 ग्राम चावल, 150 ग्राम उड़द की छिलके वाली, 2 बड़े चम्मच घी,  नमक स्वादानुसार, हरा धनियां, हींग, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और मटर की जरुरत पडेगी।

310

आप चाहे तो इसमें वेजीटेबल का ट्विस्ट देने के लिए फ्रेंच बींस, गाजर, शिमला मिर्च, आलू और टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे इसका स्वाद तो बढ़ेगा ही, साथ ही बच्चे जो सब्जी नहीं खाते है, वो भी आसानी से खा लेंगे।

410

खिचड़ी बनाने से कम से कम 2-3 घंटे पहले चावल और दाल को भिगोने रख दें। दाल को थोड़ा ज्यादा देर के लिए भी रखा जा सकता है। चावल को भिगोने के लिए आधा घंटा भी काफी होता है।

510

पानी में अच्छी तरह भीग जाने के बाद चावल और दाल को 2-3 बार साफ पानी से धो लें। इसके साथ ही गैस पर एक कूकर में 2 चम्मच घी डालकर चढ़ा दें। याद रहे कि घी के साथ आधा चम्मच तेल भी डालें, नहीं तो घी जल जाएगा।

610

घी गर्म होते ही इसमें जीरा और हींग डालें। जब जीरा ब्राउन हो जाए तब प्रेशर कुकर में हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और मटर के दाने डाल कर 2 मिनट तक भूनिए। इस समय आप इसमें अपने पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं। याद रहे की टमाटर को सब्जियां भुन जाने के बाद डालें और 2 मिनट के लिए और पका लें।

710

अब इसके बाद इसमें दाल डालकर 2 - 3 मिनट तक अच्छी तरह से भुनें। दाल भुनने के बाद चावल डालें और हल्के हाथ से चलाए, नहीं तो चावल टूट सकते है। दाल और चावल को 2 मिनट के लिए और पका लें।

810

जब यह भुन जाए तो इसमें दाल और चावल की मात्रा का चार गुना पानी डाल दीजिए। कुकर बन्द कीजिए और एक सीटी आने के बाद 5 मिनट तक धीमी आंच पर खिचड़ी को पकने दीजिए।

910

गैस को बन्द कर कुकर का प्रेशर खत्‍म होने के बाद कुकर का ढक्कन खोलिए और गर्मा गर्म परोसने से पहले एक छोटे पैन में घी डालकर हरी मिर्च और जीरे का एक तड़का और लगा दीजिए, इससे खिचड़ी का स्वाद दोगुना हो जाएगा। 

1010

तैयार की गई उड़द दाल खिचड़ी को घी, पापड़ और आचार के साथ गर्म-गर्म परोसें। 

Recommended Stories