फ़ूड डेस्क: आपने अक्सर देखा होगा कि जो सब्जियां पोषक तत्वों से भरी रहती है, बच्चे उन्हें खाने में मुंह बनाते हैं। इसमें लौकी, कद्दू और तुरई जैसी सब्जियां शामिल हैं। ये सब्जियां शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती हैं लेकिन इनका टेस्ट काफी फीका होता है, जिसकी वजह से बच्चे इन्हें खाने से कतराते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को पीटकर इनकी सब्जियां खिलाते हैं लेकिन रोते हुए भला शरीर को खाना कैसे लग सकता है? ऐसे में आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आज हम आपको तुरई की ऐसी मसालेदार सब्जी बनाना सिखाएंगे जिसे खाने के बाद बच्चे आप से इसे बार-बार बनाने को कहेंगे। तो तुरई की इस मसालेदार सब्जी को बनाने के लिए आपको चाहिए...
250 ग्राम तुरई
1 प्याज़
1 टमाटर
7-8 लहसुन की कलिया
स्वादानुसार नमक
4 चम्मच तेल
1 चम्मच राय जीरा
1/4 चमच हींग
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच धनिया पाउडर
1/4 कप पानी
2 चम्मच हरी लहसुन और धनिया काटा हुआ