ऐसे बनाएंगे तो चिकन-मटन को फेल कर देगी मसालेदार तुरई की सब्जी, कटोरी में मांग-मांगकर खायेंगे बच्चे

फ़ूड डेस्क: आपने अक्सर देखा होगा कि जो सब्जियां पोषक तत्वों से भरी रहती है, बच्चे उन्हें खाने में मुंह बनाते हैं। इसमें लौकी, कद्दू और तुरई जैसी सब्जियां शामिल हैं। ये सब्जियां शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती हैं लेकिन इनका टेस्ट काफी फीका होता है, जिसकी वजह से बच्चे इन्हें खाने से कतराते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों को पीटकर इनकी सब्जियां खिलाते हैं लेकिन रोते हुए भला शरीर को खाना कैसे लग सकता है? ऐसे में आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आज हम आपको तुरई की ऐसी मसालेदार सब्जी बनाना सिखाएंगे जिसे खाने के बाद बच्चे आप से इसे बार-बार बनाने को कहेंगे। तो तुरई की इस मसालेदार सब्जी को बनाने के लिए आपको चाहिए... 

250 ग्राम तुरई
1 प्याज़
1 टमाटर
7-8 लहसुन की कलिया
स्वादानुसार नमक
4 चम्मच तेल
1 चम्मच राय जीरा
1/4 चमच हींग
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच धनिया पाउडर
1/4 कप पानी
2 चम्मच हरी लहसुन और धनिया काटा हुआ
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 10:02 AM IST
111
ऐसे बनाएंगे तो चिकन-मटन को फेल कर देगी मसालेदार तुरई की सब्जी, कटोरी में मांग-मांगकर खायेंगे बच्चे

 तुरई की इस मसालेदार सब्जी की तैयारी तीन स्टेप में की जाती है। इसमें सबसे पहले स्टेप में तुरई को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। 

211

अब दूसरे प्लेट में दो प्याज और टमाटर को चौकौर  टुकड़ों में काट कर रख लें। 

311

आखिर में तीसरे स्टेप में एक खल में लहसून डालें और उसे अच्छे से कूटकर उसका पेस्ट बना लें। 
 

411

 अब सब्जी बनाने की बारी आती है। इसके लिए गैस पर कड़ाही डालें। इसमें तेल गर्म करें।  
 

511

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई और हींग डाल दें। इसे अच्छे से चटकाएं। 
 

611

जब मसाला चटक जाए तो उसमें प्याज डाल कर फ्राई करें। इसके बाद डालें कटा टमाटर और कूटा लहसून। इसे अच्छे से टमाटर गलने तक पकाएं। 
 

711

जब टमाटर पक जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर मिला दें। मसालों को अच्छे से पकने दें।  

811

अब इसमें कटी हुई तुरई डालें और तीन से चार मिनट तक ढँक कर पकाएं। इसे बीच-बीच में हिलाते रहे। 
 

911

जब तुरई अच्छे से फ्राई हो जाए तो कड़ाही में एक चौथाई कप पानी मिला दें। इसे बिना ढंके पकने दे।  

1011

थोड़ी देर बाद तुरई जब गल जाए तो उसमें कटी हुई धनिया पत्ती मिला दें। 
 

1111

लीजिये तैयार है तुरई की मसालेदार सब्जी। इसका टेस्ट चिकन और मटन को भी फेल कर देगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos