फूड डेस्क: नवजात बच्चों के लिए मां का दूध काफी जरुरी होता है। 6 महीने तक बच्चे को मां के दूध के अलावा और कुछ भी नहीं देना चाहिए। हालांकि, जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसे सेरेलक दिया जाता है। मार्केट में कई ब्रांड्स के सेरेलक मौजूद हैं। हालांकि, इनके दाम की वजह से गरीब पेरेंट्स को काफी मुश्किल होती है। वो इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाते। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही सेरेलक बनाना सीखाते हैं। चावल और दाल से ये पौष्टिक सेरेलेक बच्चों के लिए आप भी तैयार कर सकते हैं। इससे आपके हजारों रुपए मार्केट में खर्च होने से बच पाएंगे। तो घर पर ही टेस्टी सेरेलेक बनाने के लिए आपको चाहिए....
1 कप गेहूं
1 कप चना दाल
1 कप भुना चना
1 कप रागी
1 कप बाजरा
1 कप मकई
1 कप ब्राउन राइस
1 कप मुंग दाल
1 कप उरद की दाल