यहां 60 रुपए में बिकती है सनी लियोनी मैगी, खाने को ठेले ओर उमड़ पड़ती है भीड़

फूड डेस्क: दुनिया भर में मैगी बड़े चाव से खाई जाती है। हॉस्टल और घर से दूर रह रहे स्टूडेंट्स के लिए तो मैगी वरदान ही है। झटपट बन भी जाती है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। भारत में लगभग हर शहर और कसबे में स्ट्रीट फ़ूड खाया जाता है। कहीं के समोसे धांसू होते हैं तो कहीं की कचोरियां। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद की गलियों में बिकने वाली सनी लियोनी मैगी की। जी हां, वहां शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसने इसका नाम नहीं सुना होगा। ठेले पर 60 रुपए प्लेट बिकने वाली ये मैगी लोगों को काफी पसंद है। अब कोरोना में इसे खाने के लिए आप अहमदाबाद तो जा नहीं सकते, इसलिए हम आपको घर पर ही सनी लियोनी मैगी बनाना सीखा रहे हैं। तो इस क्रीमी और तीखी मैगी को बनाने का आसान तरीका आप भी सीख लीजिये। इसके लिए आपको चाहिए... 

1 पैकेट मैगी 
आधी बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, गाजर, स्वीट कॉर्न 
बटर 
हल्दी, लाल मिर्च, कलाई मिर्च पाउडर 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 5:34 AM IST
110
यहां 60 रुपए में बिकती है सनी लियोनी मैगी, खाने को ठेले ओर उमड़ पड़ती है भीड़

सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन में दो चम्मच बटर डालें। इसे अच्छे से गर्म कर लें। 

210

अब इसमें स्वीट कॉर्न, बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज और गाजर डाल दें। इसे अच्छे से मीडियम फ्लेम पर कूक करें। 
 

310

जब सब्जियां अच्छे से पक जाए, तो इसमें डेढ़ कप पानी डाल दें। 

410

पानी के उबलने की स्टेज पर आने के बाद इसमें मैगी मसाला मिलाएं। 
 

510

फिर इसमें मैगी को आधे टुकड़े में तोड़कर डाल दें। 

610

मैगी जब हल्की नर्म हो जाए, तब इसमें अमूल क्रीम मिलाएं। आपको जितना अधिक क्रीमी टेक्स्चर चाहिए, उस हिसाब से इसमें क्रीम मिलाएं। 

710

इस स्टेज पर इसमें चुटकी भर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिलाएंगे। 
 

810

अब इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें और पानी को सुखाने तक इसे चलाते रहे।  

910

5 मिनट में मैगी का रंग कुछ ऐसा हो जाएगा। अब पानी को पूरी तरह ड्राई कर लें।  

1010

लीजिये तैयार हो गई सनी लियोनी मैगी। इसे लोग 60 रूपये में एन्जॉय करते हैं। आप घर पर ही बनाकर करें टेस्ट। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos