फूड डेस्क : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार इस बार 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। लगभग 15 दिन पहले से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। रंग-बिरंगी राखियों से लेकर स्वादिष्ट मिठाइयों तक, बाजार पटे हुए हैं। लेकिन त्योहारी सीजन में यह मिठाई किसी स्लो पॉइजन से कम नहीं होती है, क्योंकि इस समय मिलावटी मावा बाजारों में खूब मिलता है। इस बार अपने भाइयों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करें और उन्हें घर पर एक हेल्दी और टेस्टी मिठाई बनाकर खिलाएं। आप सोच रहे होंगे कि मिठाई हेल्दी कैसे हो सकती है ? लेकिन आपको बता दें कि आज जो मिठाई हम आपके लिए लेकर आए है वह लौकी (Bottle Gourd) से बनती है और लौकी के हेल्थ बेनिफिट्स तो आप सभी जानते हैं। चलिए ज्यादा देर नहीं करते हुए आपको बताते हैं लौकी के सुपर टेस्टी लड्डू (Lauki ke laddu) बनाने की क्विक रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 किलो लौकी
1 कप चीनी
1 कप मावा
1 कप केन्डेंस्ड मिल्क या मिल्क पाउडर
1 कप मिल्क
1/2 कप बूरा नारियल
8-10 काजू
8-10 बादाम
1 पिंच आर्गेनिक ग्रीन फूड कलर
3 टेबल स्पून घी
8-10 चेरी