सिर्फ 2 चीजों से तैयार हो जाएगा सूजी का गुलाबजामुन, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

Published : Jun 16, 2020, 06:19 PM IST

फ़ूड डेस्क: मिठाइयां किसको पसंद नहीं है? इस लॉकडाउन में लोगों ने कई तरह की नयी डिशेज बनानी सीखी है। इसमें कई तरह की मिठाइयां ही शामिल हैं। वैसे तो आपने खोए से मिठाइयां बनाई होगी, लेकिन हम आपको सूजी के गुलाबजामुन बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये स्वादिष्ट गुलाबजामुन मुंह में घुल जाते हैं। आज हम आपको इस स्वादिष्ट मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस डिश के लिए आपको चाहिए...  1 कप बारीक सूजी 2 कप दूध 1.5 कप चीनी 1.5 कप पानी 2 टी स्पून इलायची पाउडर 2 बड़ा चम्मच देसी घी थोड़ा सा पिस्ते का कतरन (सजावट के लिए) घी या तेल (गुलाबजामुन तलने के लिए)

PREV
112
सिर्फ 2 चीजों से तैयार हो जाएगा सूजी का गुलाबजामुन, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

गुलाबजामुन के लिए सबसे पहले आपको चाशनी तैयार करनी है। इसके लिए गैस पर पानी चढ़ाएं और उसमें इलायची मिला लें। 

212

जब पानी में उबाल आ जाए, तो उसमें चीनी मिला लीजिये। जब तक इसमें तार आने लगे तब तक उसे खौलाएं। इसके बाद चासनी को ढक कर रख दें। 
 

312

अब कढ़ाई में घी डालें और उसमें सूजी डालें। अब सूजी में दूध मिलायें और फिर इलायची मिला दें।  

412

अब दूध में उबाल आने दें। धीरे-धीरे उसे चलाते रहें। ताकि उसमें गुठली ना पड़े। 
 

512

सूजी का मिश्रण गाढ़ा हो जाए तब तक उसे चलाएं। 

612

अब थाली में मिश्रण को निकालें। उसे ठंडा हो जाने दें और हाथ से आटे को गूंद लें। 
 

712

सबसे पहले इस आटे से छोटी गोलियां बना दें। इन्हें बेहद चिकना बना लें। 

812

कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें गुलाब जामुन डाल कर तलें। इसे अच्छे से तल दें। 

912

जब गोल्डन ब्राउन हो जाए, तब तक उसे फ्राई करें। 
 

1012

अब इसे निकाल कर चाशनी में डाल दें। और उसे ढंक दें। 

1112

आधे घंटे तक गुलाबजामुन को बर्तन में डाल कर रखें। 

1212

लीजिये तैयार है स्वादिष्ट सूजी के गुलाबजामुन। 

Recommended Stories