दूध उबालते समय कभी भी न करें ये गलती, इस तरह खौलाएंगे तो जमेगी मोटी मलाई

फूड डेस्क: दूध का इस्‍तेमाल लगभग हर घर में होता है। सेहत के हिसाब से भी दूध के अनेक फायदे हैं। लेकिन दूध उबालने से बड़ा टास्क कुछ नहीं। ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा कि दूध खौलाते हुए हादसे हो गए होंगे। कभी दूध खौल कर नीचे गिर गया होगा या फिर कई बार तो दूध जल तक जाता है। लेकिन आज हम आपकी ये टेंशन दूर करने जा रहे हैं। आज हम आपको दूध खौलाने का परफेक्ट तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आप भी इस तरीके से दूध उबालेंगे तो दूध परफेक्ट बॉयल भी होगा और उसके ऊपर काफी मोटी मलाई जमेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 10:38 AM IST
18
दूध उबालते समय कभी भी न करें ये गलती, इस तरह खौलाएंगे तो जमेगी मोटी मलाई

दूध उबालने के लिए हमेशा मोटे तले वाले बर्तन का इस्तेमाल करें। इससे दूध काफी अच्छी तरीके से खौलेगा।

28

याद रहे कि पतेली में दूध डालने से पहले उसमें थोड़ा सा पानी नीचे जरूर डालें। इससे दूध नीचे चिपकता नहीं है और मलाई भी पूरी ऊपर जमा हो जाती है।

38

अब भगौने के ऊपरी वाली हिस्से यानी किनारे वाले भाग पर हल्का सा घी लगा दें ताकि दूध उफान आने पर नीचे ना गिरे। अब दूध को गैस पर धीमें आंच पर चढ़ा कर उबलने दें।

48

याद रहें कि दूध को हमेशा मीडियम फ्लेम पर खौलाएं। जब एक बार दूध खौल जाए तो आंच को कम कर दें और 2-3 मिनट के लिए और पकाएं।

58

अक्सर हम एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर देते हैं। लेकिन दूध को एक बार बॉयल होने के बाद दोबारा आंच को तेज खौलाना चाहिए। जब दूध गिरने वाला ही हो, तब गैस को बंद कर दें।

68

अब दूध को नीचे उतारें और फिर उसे रूम टेम्पेरेचर पर ठंडा होने दें। यहां जरुरी है कि आप उसे बिना ढंके ही ठंडा करें। आप चाहे तो छेद वाली प्लेट से इसे थोड़ा कवर कर सकते हैं। 

78

इसके बाद दूध को फ्रिज में 5-6 घंटे के लिए रख दें। पांच से छह घंटे बीतने के बाद आप दूध के पतीले को फ्रिज से बाहर निकालें और चम्मच की सहायता से मलाई को अलग करके रख लें। 

88

इस मलाई को आप फ्रीज या फ्रिजर में रख दें। 15 दिन की मलाई इकठ्ठा होने के बाद आप इससे मक्खन, घी या पनीर बना सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos