फ़ूड डेस्क: दुनिया में कई तरह की डिशेज खाई और खिलाई जाती हैं। इन डिशेस में कुछ अपने स्वाद के लिए जानी जाती हैं, कुछ अपने अजीबोगरीब इंग्रीडिएंट की वजह से तो कुछ किसी और वजह से। भारत में लोग बिरयानी काफी चाव से खाते हैं। बासमती चावल को भाप में चिकन या मटन या फिर सब्जियों के साथ पकाकर रायते के साथ सर्व किया जाता है। हैदराबादी बिरयानी तो काफी मशहूर है। जहां रोड साइड आपको पचास रुपए तक में एक प्लेट बिरयानी मिलेगी, वहीँ महंगे रेस्त्रां में एक से 2 हजार तक में बिरयानी मिल जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी कहां मिलती है? आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी की कीमत 20 हजार रुपए है। इस बिरयानी में चिकन और मटन के साथ सर्व किया जाता है सोना...