देखें संग्राम सिंह और पायल रोहतगी के वेडिंग रिसेप्शन की 10 फोटोज, सीएम से लेकर मंत्री तक VVIP पहुंचे

Published : Jul 15, 2022, 10:28 AM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 10:47 AM IST

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और इंडियन रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) की शादी के बाद दिल्ली में भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया है। इस रिसेप्शन में कई फेमस सेलिब्रेटी शामिल हुए। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर केन्द्रीय मत्री अनुराद ठाकुर समेत कई बड़े सितारे रिसेप्शन में पहुंचे। इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हुए। 9 जुलाई को टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी और भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने आगरा में डेस्टिनेशन शादी की थी। इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। आइए देखते हैं दोनों की वेडिंग रिसेप्शन में कौन-कौन से स्टार शामिल हुए। 

PREV
110
देखें संग्राम सिंह और पायल रोहतगी के वेडिंग रिसेप्शन की 10 फोटोज, सीएम से लेकर मंत्री तक VVIP पहुंचे

वेडिंग रिसेप्शन में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी आकर्षण का केन्द्र थे। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मंच पर मौजूद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर। 

210

शूटर प्रकाशी तोमर भी शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए यहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। 

310

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए आए। रिसेप्शन के पहले फोटो के लिए पोज देते सिसोदिया। 

410

पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे। शादी का रिसेप्शन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। 

510

वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेता संजीव बालियान शामिल हुए। दोनों आपसे में चर्चा करते हुए। 

610

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 12 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं।

710

टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और इंडियन रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के वेडिंग रिसेप्शन में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे। 

810

शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पोज देते हुए राज्यवर्धन सिंह। दोनों फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आए। 

910

इस रिसेप्शन में शामिल होने के लिए कई बड़े स्टार भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने कैमरे के सामने आकर पोज दिए थे। 

1010

9 जुलाई 2022 को पायल और संग्राम ने आगरा में शादी रचाई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गई थी। 

Recommended Stories