बता दें कि 7 जुलाई, 2017 को बलजीत के परिवार पर सुदेश देवी के लोगों ने हमला किया था। इसमें बलजीत के अलावा उसके परिवार के दो और लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रिपल मर्डर में सूबे सिंह के अलावा बलराज, बालाराम, शिलकराम, विकास व पूर्व सरपंच पवन गवाह हैं। इनमें से शिलकराम व विकास की गवाही हो चुकी है।