'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट ने इंस्पेक्टर पद से दिया इस्तीफा, दो जगह से चुनाव लड़ने की चर्चा

पानीपत. अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने इसके पीछे की वजह भी मीडिया को बताई है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में  शामिल हो गई हैं। इसलिए अब मैं अपनी सरकारी नौकरी छोड़ रही हूं। उन्होंने कहा कि एक साथ दो पदों पर बने रहना सही नहीं है। किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने के बाद आप कोई सरकारी नौकर मैं नहीं रह सकते हैं। इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2019 7:35 AM IST / Updated: Sep 12 2019, 01:09 PM IST
14
'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट ने इंस्पेक्टर पद से दिया इस्तीफा, दो जगह से चुनाव लड़ने की चर्चा
जाकारी के मुताबिक बबीता ने 12 अगस्त को उनके पिता महावीर फोगाट और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में भाजपा को ज्वाइन कर लिया था। उसके अगले दिन उन्होंने 13 अगस्त को हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को अपन त्याग पत्र दे दिया था। हालांकि उनके इस इस्तीफे की बात गुरुवार को सामने आई है।
24
बता दें कि पिछले महीने अगस्त में बबीता ने अपने ट्विटर पर लिखा था, 'आज मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में नई शुरुआत कर रही हूं। आप सबसे भी मैं यही आह्वान करती हूं कि आप भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।
34
जानकारी के मुताबिक बबीता हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वह इससे पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) का भी प्रचार कर चुकी हैं। माना जा रहा है हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
44
बीता फोगाट ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती थीं। उनके पिता और कोच महावीर फोगाट को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि बबीता को राज्य सरकार ने 2013 में उनके शानदार खेल की वजह से इंस्पेक्टर बनाया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos