चरखी-दादरी(हरियाणा). यह हैं 'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट। अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता 1 दिसंबर को अपने प्रेमी विवेक सुहाग से 7 फेरे लेने जा रही हैं। बबीता ने खुद इसका ऐलान किया है। दोनों की 18 मई में सगाई हुई थी। शादी के बाद 2 दिसंबर को दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन दिया जा रहा है। इसमें मोदी और आमिर खान सहित तमाम बड़ी हस्तियों को न्यौता भेजा जा रहा है। विवेक नजफगढ़ के रहने वाले हैं। वे खुद भी जाने-माने पहलवान हैं। हालांकि उनका पैतृत्व गांव झज्जर जिले का मातनहेल है। शादी हरियाणवी रीति-रिवाज के संग चरखी-दादरी के गांव बलाली में होगी। बताते हैं कि विवेक सिर्फ 21 बरातियों के संग बलाली गांव पहुंचेंगे।(कुछ तस्वीरें नच बलिए-9 के दौरान की हैं)