कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं दुष्यंत, कैलिफोर्निया से की है पढ़ाई, अब बनेंगे डिप्टी सीएम

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला का नाम डिप्टी सीएम के तौर आगे है। मनोहर लाल खट्टर रविवार को दिवाली के दिन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। एक उप मुख्यमंत्री जेजेपी का होगा और दूसरे डिप्टी सीएम अनिल विज बनाए जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 7:36 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 02:17 PM IST
17
कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं दुष्यंत, कैलिफोर्निया से की है पढ़ाई, अब बनेंगे डिप्टी सीएम
90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने 32 और जेजेपी ने 10 सीट मिलें और निर्दलयों ने 9 सीटें पर कब्जा किया। दुष्यंत चौटाला को इन्ही परिणामों के बाद से किंग मेकर कहा जाना लगा। हर तरह सुर्खियों में दुष्यंत चौटाला नजर आ रहे थे।
27
दुष्यंत चौटाला की पढ़ाई- 3 अप्रेल 1988 को जन्में दुष्यंत हरियाणा राजनीति में सबसे अधिक पढ़े-लिखे नेता माने जाते हैं उनके भाषण युवाओं के बीच काफी प्रचलित हैं। हिसार और हिमाचल प्रदेश से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद दुष्यंत ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर ऑफ साइंस पूरा किया है। वह राज्य में युवाओं के लिए रोजगार दिलवाने, हरियाणा की ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण आदि के लिए प्रसिद्ध हैं। चौटाला पहले भारतीय हैं जिन्हें एरिज़ोना (यूएसए) की विधानसभा में उच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
37
दुष्यंत ने बनाई थी नई पार्टी- दुष्यंत पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता रहे चौधरी देवीलाल के पड़पोते और ओम प्रकाश चौटाला के पोते हैं। परिवार और पार्टी में खींचतान की वजह से अजय चौटाला और उनके दोनों बेटों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय को पार्टी से बाहरनिकाल दिया गया। जिसके बाद दुष्यंत ने खुद को देवीलाल का असली उत्तराधिकारी घोषित करते हुए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नाम से नया दल बनाया था।
47
खेल के शौकीन हैं चौटाला - हरियाणा के इस युवा नेता की दिलचस्पी बॉस्केटबॉल, फुटबॉल और हॉकी में भी है। दुष्यंत ने राज्य में कई क्रिकेट क्लब और स्टेडियम का निर्माण करवाया है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हैं और कार्यकारी परिषद, भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य हैं।
57
2014 में बने सबसे कम उम्र के सांसद- जेजेपी पार्टी के मौजूदा प्रेसिडेंट दुष्यंत ने 2014 में कम उम्र के सांसद बनकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। मात्र 25 वर्ष 11 माह और 15 दिन की उम्र में इनेलो उम्मीदवार के रूप चुनाव जीतकर वह देश के सबसे युवा सांसद बने थे। दुष्यंत को पीजी की पढ़ाई के लिए 2013 में अमेरिका जाना था, मगर जेबीटी प्रकरण में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला तथा अजय चौटाला को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद वो विदेश नहीं जा सके और उन्हें परिवार की सियासत को संभालने के लिए राजनीति में कूदना पड़ा।
67
दुष्यंत चौटाला फैमिली- दुष्यंत चौटाला ने साल 2017 में आईपीएस अॉफिसर की बेटी मेघना चौटाला से शादी की है। भव्य शादी समारोह में राजनीति से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। दुष्यंत चौटाला की संपत्ति की बात की जाए तो वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 2019 चुनाव नामांकन के वक्त हलफनामे में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 74.76 करोड़ रुपए है। 2019 विधानसभा चुनाव में वह नामांकन भरने ट्रैक्टर चलाकर गए थे साथ में उनकी पत्नी और मां भी थीं।
77
युवाओं के बीच लोक्रपिय- सबसे कम उम्र के सांसद दुष्यंत की युवाओं पर अच्छी पकड़ है। उनके भाषण प्रभावी होते हैं। संसद के तमाम सत्र में उन्होंने दमदार तरीके से अपनी बात रखी है। खास बात यह भी है कि दुष्यंत ने तब हरियाणा जनहित कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन के दिग्गज उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई को पटखनी दी थी। दुष्यंत ने राज्य में लोगों का विश्वास जीता है वह युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। पार्टी बनाने के बाद चौटाला की पहली रैली में 6 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ शामिल हुई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos