तस्वीरों में देखिए कैसे किसान कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर गुजार रहे रातें, जिंदगी लगा रहे दांव पर

पंजाब/हरियाणा. कृषि कानूनों का दिल्ली बॉर्डर पर बैठ विरोध कर रहे किसानों का आज 10वां दिन है। मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी किसान अपने मांगों के बिना हटने को तैयार नहीं हैं। किसान-सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत भी फेल रही, आज 5वें दौर की बातचीत होगी। बता दें कि पंजाब-हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान अपने अधिकार के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं। दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी उनका हौसला कम नहीं कर पा रही है। वह हाड कपाने वाली सर्दी में देश की राजधानी की सड़कों और पुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर हैं। देखिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 5:20 AM IST / Updated: Dec 05 2020, 10:55 AM IST
15
तस्वीरों में देखिए कैसे किसान कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर गुजार रहे रातें, जिंदगी लगा रहे दांव पर

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार एमएसपी का कानून वापस नहीं ले लेती वह पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। चाहे फिर उनकी जान ही क्यों ना चली जाए। बता दें कि अपने हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते कई किसानों की मौत तक हो चुकी है। फिर भी वह पूरे जोश के साथ डटे हुए हैं। वह सर्द हवा के थपेड़ों का सामना कर रहे हैं।

25


बता दें कि केंद्र सरकार से हुई बेनतीजा बातचीत से पहले देश के किसानों ने  8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। एमएसपी पर किसान ठोस भरोसा चाहते हैं। जब तक यह नहीं होगा वह आंदोलन करते रहेंगे।

35


कड़ाके की ठंड में पुठपाथ पर सोने के मजबूर किसान बीमार पड़ रहे हैं, इसके बावजूद वह डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराने को राजी नहीं हैं।

45

इतना ही नहीं किसान कोरोना की जांच तक नहीं करा रहे, इस आंदोलन के दौरान कई तो कोरोना पॉजिटिव  हो चुके हैं।
 

55

तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पूरी दुनिया को भोजन कराने वाला अन्नदाता आज सड़क पर पेट भरने को मजबूर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos