यह तस्वीर पिछले दिनों मध्य प्रदेश के देवास में सामने आई थी। सतवास थाना क्षेत्र के अतवास में राजस्व और पुलिस टीम के सामने एक किसान महिला ने खुद को आग लगा ली थी। उसकी जमीन पर सोयाबीन की फसल खड़ी थी। आरोप था कि उसने जमीन पर अतिक्रमण किया था। टीम ने जब जेसीबी से उसकी फसल उजाड़ना चाही, तो महिला बौखला उठी थी। यह मामला मीडिया में खूब उछला था। आगे पढ़ें जब गुना में किसान दम्पती ने पीया जहर...