आरोपी भरत ने भाभी के छाती पर चाकू से दनादन वार किए। घटना के बाद कुछ लोगों ने महिला के घावों को कपड़े से बांधा और उसे सिविल अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी मौत हो गई। कविता के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गौरव 10, जबकि छोटा कृष्ण 6 साल का है। प्रिया की एक बटी धुव्री है। वकील ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को पकड़ा...