मेवात (हरियाणा). इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर महामारी के बावजूद तेजी से पूरा हो रहा है। इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी रुकावट शुक्रवार को खत्म हो गई। सोहना के पास अरावली की पहाड़ियों को चीरने के लिए टनल में एक विस्फोट किया गया। जिससे यह टनल दोनों ओर से खुल गई। बता दें कि इस पहाड़ी में सुरंग बनाने के लिए एक साल से काम चल रहा था, इसकी खासियत यह है कि यह दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिफ़ाइड रेल सुरंग है जिसमें डबल स्टेक कंटेनर चल सकेंगी। मतलब डबल डेकर माल गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेंगी।