बैंक की लापारवाही से राजकुमार बहुत दुखी है, उसने बताया कि मैं तो परिवार का पेट पालने के लिए लोन लेने गया था। लेकिन उन्होंने जो रिकॉड दिखाया उससे में परेशान हूं। मैं अपनी जिंदगी में कभी कोई कर्ज नहीं लिया, फिर इतना सारा पैसा में कहां से दूंगा। मेरे पास तो कोई जमीन भी नहीं है, मजदूरी करने के अलावा में कुछ नहीं कर सकता हूं।