बिजनेसमैन ने मरने से पहले लिखा 17 पेज का नोट, दोस्त के लिए लिखी ऐसी बात कि छलक गए आंसू
फरीदाबाद (हरियाणा). देश में आए दिन लोग तनाव में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है। जहां एक गारमेंट एक्सपोर्टर अतुल त्यागी ने एक होटल में ब्लेड से नस काटकर खुदकुशी कर ली। बिजनेसमैन ने आत्महत्या से पहले रात को अपनी डायरी में 17 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। इस नोट के आखिरी पन्ने पर अपने एक वकील दोस्त का नाम लिखकर उसके लिए एक मैसेज दिया है। दरअसल, यह मामला मंगलवार रात को फरीदाबाद शहर में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 7:07 PM / Updated: Feb 20 2020, 07:31 PM IST
पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर उसकी डायरी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि अतुल ने इस 17 पेज के सुसाइड नोट में आखिर ऐसा क्या लिखा है। अफसर इसको जांच का विषय बताकर बताने से मना कर रहे हैं।
मृतक के वकील दोस्त अनिल पाराशर ने बताया, अतुल त्यागी काफी अच्छे इंसान थे। वह अक्सर खुश रहते थे। मैं जब कभी उनके पास जाता था तो वह मुझको भी हंसाते थे। वह ऐसा कदम उठा लेंगे, यह कभी नहीं सोचा था। अतुल ने अपने सुसाइड नोट के आखिरी पेज में मेरे नाम के साथ लिखा है, भाई! मेरे भाई और बच्चों का ध्यान रखना। इसमें 5-6 जानकारों और बैंक अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं।
अनिल मीडिया से बात करते-करते भावुक हो गए। हालांकि, सुसाइड नोट में और क्या लिखा है, इस बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। अनिल ने कहा- अब यह मामला पुलिस के पास है।
अतुल के भाई गौरव त्यागी ने बताया, भाई की नोएडा में एक फैक्टी थी, जिसमें 2016 में आग लग गई थी और पूरी तरह से जल गई थी। इससे उनका बहुत घाटा हो गया था। उसके बाद से अतुल गुमसुम और उदास रहने लगा था। उनके ऊपर व्यापारियों का कर्जा भी हो गया था जिसको चुकाने में वह असमर्थ थे।
जांच के दौरान पुलिस ने कमरे से शराब की एक खाली बोतल भी बरामद की है। माना जा रहा है कि वह शाम से ही शराब पीने लगे थे। रात 12.30 बजे के करीब अतुल त्यागी की पत्नी से बात हुई थी। उसके बाद उनका फोन नहीं उठा। पुलिस मान रही है कि पत्नी से बात होने के बाद उन्होंने हाथ की नस कट ली होगी।