अपने फूल से 5 साल के बेटे पर माता-पिता ने किए ऐसे जुल्म, लोग बोले-भगवान इन जैसों को औलाद ही ना दे...

फरीदाबाद (हरियाणा). कहते हैं कि मां-बाप अपने संतान के लिए सारे दर्द सहते रहते हैं। बस वह यही चाहते हैं कि उनकी बच्चों को कुछ ना हो। लेकिन हरियाणा में एक ऐसा मामला सामने आया है जो माता-पिता के नाम पर जानवर थे। यहां वह अपने ही पांच साल के बेटे पर इतना जुल्म करते थे कि उसके बदन को बीड़ी से जला रहे थे। इतना ही नहीं मासूम को दागने के बाद उसे बेल्ट और लाठी से पीठते भी थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 10:25 AM IST
14
अपने फूल से 5 साल के बेटे पर माता-पिता ने किए ऐसे जुल्म, लोग बोले-भगवान इन जैसों को औलाद ही ना दे...

दरअसल, माता-पिता की यह घिनौनी करतूत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सामने आई है। जहां एक बाप पर बच्चे से इस तरह की करतूत करने का आरोप लगा है। इस घटना में आरोपी की पत्नी यानि बच्ची की मां भी साथ देती थी। वहीं बच्चे के नाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 

24

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर थाने की सुभाष कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ किराए के घर में यहां रहते हैं। दोनों ने दूसरी शादी की है। जहां महिला ने अपने पहले पति के 5 साल के बेटे को अपने साथ रखा हुआ था। लेकिन वह उसके साथ जानवरों जैसा रवैया अपना कर उसे रोज प्रताड़ित करती थी।

34


एक दिन तो हद हो गई जब महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बीड़ी से बच्चे के शरीर को जगह-जगह जला दिया। इतने में उनका मन नहीं भरा तो जले हुए जगह पर पिता उसको बेल्ट से पीटने लगा। मासूम रोता हुआ पास में रहने वाली अपनी नानी के पास गया। जिसके बाद नानी उसे लेकर पुलिस के पास पहुंची।

44

मासूम के बदन पर कई जगह चले हुए निशान दिख रहे थे। वहीं बच्चे की चमड़ी भी निकल रही थी, जहां माता-पिता ने बेल्ट से मारा था। जह बच्चे की हालत आसपास के लोगों ने देखा तो वह भी भावुक हो गए। कहने लगे कि भगवान ऐसे जानवर जैसे लोगों कोई औलाद ही ना दे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos