21 से रोज शहीद बेटे के लिए थाली लगाती है मां
दरअसल, तस्वीर में जो बुजुर्ग महिला आपको दिखाई दे रही हैं, वह अंबाला जिले की शहीद पवन कुमार सैनी की मां 80 साल की सरदारी देवी हैं। 21 साल पहले उनका बेटा भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। लेकिन मां सरदारी देवी मानने को तैयार ही नहीं कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। उनके दिल आज भी वह जिंदा है, वह रोज तीनों टाइम के खाने की थाली लेकर बेटे के कमरे में आती हैं और उसकी फोटो के सामने रख देती हैं। जो कोई भी इस मार्मिक पल को देखता है, उसकी आंखें नम हो जाती हैं।