अंबाला (हरियाणा). आज का दिन देश के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इस दिन भारत के कई वीर सपूतों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्यौछावरकर विजय पताका लहराया था। 26 जुलाई 1999 में हुए करगिल युद्ध को 21 साल पूरे हो चुके हैं। इस लड़ाई में कुछ ऐसे भी वीर सपूत थे, जो देश के रियल हीरो के तौर पर उभर कर सामने आये। आइए आपको ऐसे ही एक हरियाणा के शहीद की कहानी बताते हैं, जिनके परिवार के लोग आज भी उनको जीवित मानते हैं।