मू्ल रूप से कैथल के रहने वाले सतपाल नैन अपने पूरे परिवार के साथ पानीपत के खन्ना चौक में एक दो मंजिला मकान में रहते हैं। पहली मंजिल पर उनका बड़ा बेटा मनदीप नैन, उसकी पत्नी नीति, 12 साल का पोता केशव और 9 साल का पोता केतन पहली मंजिल पर रहते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर खुद सतपाल, उनकी पत्नी कमलेश, छोटे बेटे आनंद और उसकी पत्नी काजल के साथ रहते हैं।