दरअसल, मधुमिता हरियाणा के समालखा की रहने वाली है। बधाई देने वालों का तांता लग रहा है, हर कोई उसकी मेहनत और जज्बे को सलाम कर उसके साथ सेल्फी ले रहा है। बता दें कि मधुमिता पिछले तीन साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, वह तीसरी बार इंटरव्यू तक पहुंची थी, मीडिया से बातचीत के दौरान उसने बताया कि पहले दो अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी की थी। हो सकता इसलिए वह एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई हो। फिर मैं तैयारी के लिए दिल्ली गई, जहां टेस्ट क्लास में हर 15 दिन के अंदर सिलेबस दिया जाता था। फिर टेस्ट होता था। इसके लिए वह रोज 10 घंटे पढ़ाई करती थी।