दरअसल, यह खौफनाक घटना सोमवार आधी रात को सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में हुई। एसपीओ कप्तान (42) और कांस्टेबल रविंद्र (30) बुटाणा चौकी पर तैनात थे उनकी ड्यूटी बाइक राइडर पर लगी हुई थी। वह रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे। जिस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया।