फिट रहने के लिए योग, जेल में भी सलवार सूट पहनती थीं हनीप्रीत

नई दिल्ली.  गुरुग्राम के बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। पंचकूला में 25 अगस्त, 2017 को हुए दंगों के मामले में कोर्ट ने हनीप्रीत को जमानत दी है। हनीप्रीत को 3 अक्टूबर 2017 में गिरफ्तार किया था। एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में शनिवार को हुई सुनवाई में पुलिस देशद्रोह और देशद्रोह की साजिश रचने के आरोप साबित नहीं कर सकी। इसके बाद कोर्ट ने धारा-121 व121 ए को हटा दिया था। हनीप्रीत की ओर से वकील ने जमानत याचिका दायर की थी। हनीप्रीत फिलहाल अंबाला जेल में बंद है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थी। हनीप्रीत जेल में भी खुद को टिप-टॉप रखे हुए थी। आइए जानते हैं कैसे हनीप्रीत के जेल की अंदर की लाइफ की खुफिया जानकारी बाहर आई है.....

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 12:36 PM IST / Updated: Nov 06 2019, 06:39 PM IST
15
फिट रहने के लिए योग, जेल में भी सलवार सूट पहनती थीं हनीप्रीत
देशद्रोह के मामले में हनीप्रीत दो साल से अंबाला जेल में थी। जेल जाने के बाद वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हो गई थी। हनीप्रीत जेल में योग कर स्वस्थ रहने में जुटी रही। जेल स्टाफ की मानें तो उसने अब अपने आप को जेल के नियमों में ढाल लिया था। वह अब जेल का ही खाना खाती थी और जेल में दूसरे किसी से बात नहीं करती थी। पंचकूला पुलिस ने 25 अगस्त 2017 को हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था।
25
हनीप्रीत, शुरू में जेल के खाने में मीन मेख निकालती थीं, लेकिन अब उसने जेल के खाने को स्वीकार कर लिया था।
35
खबरों के मुताबिक हनीप्रीत खुद के आध्यात्मिक होने का दावा करती है, लेकिन जेल में वह हमेशा भजन और कीर्तन से दूर ही रही। हनीप्रीत अपने परिवार वाले के जेल में मिलने आने पर बहुत खुश होती थी।
45
जेल भी डिजाइनर शूट पहनती थी- हनीप्रीत का मामला अभी अंडरट्रायल में था इसलिए उसे अपनी पसंद के कपड़े पहनने की इजाजत थी। कोर्ट में पेशी के दौरान हनीप्रीत को डिजाइनर शूट पहने हुए देखा गया था। यही नहीं हर बार कोर्ट में पेशी के दौरान वह अलग-अलग कपड़ों में दिखती रही।
55
इसके अलावा राम रहीम सिंह भी जेल में है और फिलहाल सब्जियां उगा रहा है। दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है, जबकि हनीप्रीत को राम रहीम को सजा के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जमानत के बाद हनीप्रीत जेल से बाहर आने वाली है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos