बच्ची को पॉलिथिन में लपेटकर नाली में फेंक गई मां, कुत्तों ने बचाई जान
कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। हरियाणा के कैथल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक मां अपनी बच्ची को नाली में फेंककर चली गई। लेकिन वहां मौजूद कुत्तों ने उसकी जान बचा ली। घटना CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।
कैथल. एक मां अपनी नवजात बच्ची को निदर्यी बनकर मरने के लिए नाली में फेंककर चली गई। बच्ची शायद न बचती, लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। गली में मौजूद कुछ कुत्तों ने नाली से बच्ची को ऊपर खींच लिया। फिर भौंक-भौंककर लोगों को जगा दिया। बच्ची अब सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। SHO थाना सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना डोगरा गेट के पास गुरुवार सुबह की है। CCTV में दिखाई दे रहा है कि एक मां तड़के 4.18 बजे बच्ची को नाली में फेंककर जाते दिखाई दे रही है। करीब 9 मिनट बाद वहां घूम रहे कुछ कुत्ते नाली से बच्ची को खींच-खींचकर बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद वो भौंकने लगते हैं। कुत्तो का भौंकना सुनकर वहां रहने वाले मुख्तयार बाहर निकलते हैं। वे देखते हैं कि कुत्ते बच्ची के पास खड़े हैं। मुख्तयार फौरान पड़ोसियों को जगाकर पुलिस को सूचित करते हैं। पुलिस के मुताबिक, बच्ची को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। यहां के सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्ची अब ठीक है।