प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: पत्नी को मारकर पति बोला, उसके फोन से आपत्तिजनक फोटो मिले थे

Published : Nov 30, 2019, 04:52 PM ISTUpdated : Nov 30, 2019, 05:15 PM IST

पानीपत (हरियाणा). नैंसी शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पति साहिल और उसके ड्राइवर शुभम को हिरासत में ले लिया है। पति ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसका कहना है कि नैंसी उसके साथ विश्वासघात कर रही थी। बता दें कि 27 नंवबर को पानीपत में एक रिफाइनरी के पास झाड़ियों में नैंसी की लाश मिली थी।

PREV
17
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: पत्नी को मारकर पति बोला, उसके फोन से आपत्तिजनक फोटो मिले थे
दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली की एक पार्टी हुई थी। नैंसी ने घरवालों को छोड़कर 7 मार्च को साहिल के साथ शादी कर ली थी। इसके बाद 24 मार्च को पिता को अपनी शादी की फोटो भेजी थी।
27
आरोपी ने साहिल ने बताया कि नैंसी के साथ में शादी के बाद दो साल तक रहा। लेकिन उसने कभी अपने दोस्तों के बारे में कुछ नहीं बताया। फिर वो आए दिन किसी से फोन पर बात करती रहती थी। एक दिन उसका फोन मेरे हाथ लग गया और उसमें मुझे उसके आपत्तिजनक फोटो मिले। जिसके चलते मेरा प्यार दुश्मनी में बदल गया।
37
नैंसी को लग्जरी लाइफ जीती थी। वह आए दिन मुझसे पैसे की डिमांड करती रहती थी। पति का कारों का कारोबार भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। नैंसी मुझे दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने का बोल धमकी देती रहती थी। जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।
47
पुलस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी साहिल 11 नवंबर को नैंसी को कार से घुमाने का बोल अपने कर्मचारी शुभम के साथ पानीपत ले गया। जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद साहिल ने हाईवे पर नैंसी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
57
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और शव को ठिकाने लगाने के दौरान इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है। आपको बता दें नवविवाहिता नैंसी का शव बुधवार यानि 27 नंवबर को पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों में मिला था।
67
नैंसी के पिता संजय शर्मा ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी की एक पार्टी के दौरान साहिल चोपड़ा से मुलाकात हुई थी। फिर नैंसी ने बिना सोचे समझे उससे शादी करने का फैसला कर लिया। लेकन साहिल ने उससे कहा-पहले तुम अपने घरवालों को छोड़ तो तभी हम शादी करेंगे। इस तरह नैंसी इसी साल जनवरी में घर से गायब हो गई। फिर दो महीने बाद 7 मार्च को दोनों ने शादी भी कर ली। 24 मार्च को बेटी ने मुझे अपनी शादी की फोटो भी भेजी।
77
मृतका के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा-मेरी बेटी को साहिल और उसके घरवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वो आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। क्योंकि यह बात नैंसी ने अपनी एक सहेली को बताई थी। फिर उसकी दोस्त ने ये सब मुझको बताया। जब मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

Recommended Stories