PHOTOS: पाकिस्तान की बहू बनी भारत की एक और बेटी, दुबई में पाक क्रिकेटर के साथ किया निकाह

रोहतक. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बाद अब एक और देश की बेटी पाकिस्तानी क्रिकेटर की दुल्हन बन गई। हरियाणा की सामिया आरजू ने मंगलवार यानी 20 अगस्त को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई में निकाह किया। दोनों की शादी दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुई। सामिया और हसन ने शादी से एक दिन पहले प्री वेडिंग फोटो शूट भी कराया था। हसन की शादी में पाक क्रिकेट टीम से सिर्फ लेग स्पिनर शादाब खान शामिल हुए। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ट्रेनिंग कैम्प में व्यस्त है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2019 1:52 PM IST / Updated: Aug 21 2019, 12:05 PM IST
13
PHOTOS:  पाकिस्तान की बहू बनी भारत की एक और बेटी, दुबई में पाक क्रिकेटर के साथ किया निकाह
सामिया मूल रूप से हरियाणा के नूंह चंदैनी गांव की रहने वाली हैं। लेकिन, फिलहाल वो पैरेंट्स के साथ दुबई में रहती हैं। उनके कुछ परिजन दिल्ली में भी रहते हैं। सामिया के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं। लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद सरदार तुफैल सगे भाई थे। 1947 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान बंटवारे के समय सरदार तुफैल पाकिस्तान के कसूर जिला में चले गए थे।
23
शादी से एक दिन पहले हसन शेयर किया फोटो: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और सामिया की शादी की खबरें पहली बार पिछले महीने सामने आईं थीं। उस दौरान हसन ने खुद मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया था कि सामिया की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, वो फर्जी हैं ।अब शादी के एक दिन पहले हसन ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बैचलर के तौर पर यह मेरी आखिरी रात है। हसन के ट्वीट के बाद यूजर्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करने लगे।
33
सानिया मिर्जा ने हसन को अलग ही अंदाज में किया विश: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हसन को अलग ही अंदाज में विश करते हुए एक अनुरोध किया। सानिया ने बधाई देते हुए हसन से कहा- बधाई हो हसन आप दोनों के लिए जीवन भर के प्यार और खुशी की कामना करते हैं .. इस बार आपको हमें ननद की तरह व्यवहार करना होगा।' बता दें सानिया ने पाकिस्तान ऑलराउंडर शोएब मलिक से शादी की है। अब हसन भी भारतीय लड़की से शादी कर रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos