गैंगस्टर के पिता रिटायर्ड SI की ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या
बुधवार को यहां एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का बेटा एक गैंगस्टर है। उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल वो जेल में बंद है। 4 हमलावर कार में बैठकर आए थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
अंबाला. बुधवार दोपहर अंबाला कैंट की गांधी मार्केट में एक रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के वक्त मृतक एक चाय की दुकान पर बैठा था। मृतक को तीन गोलियां मारी गईं। हमलावर 4 थे। वे एक कार में बैठकर आए थे। यह घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।
मृतक सतविंदर सिंह वेट लिफ्टिंग और रेसलिंग के कोच थे। उनका बेटा रणदीप एक गैंगस्टर है। उस पर कई संगीन मामले दर्ज है। अभी वो अंबाला जेल में बंद है। सतविंदर रोज ग्राउंड से प्रैक्टिस के बाद गांधी मार्केट में चाय पीने आते थे। हालांकि बुधवार को बारिश के चलते वे प्रैक्टिस पर नहीं गए थे। पुलिस के मुताबिक, जब सतविंदर चाय की दुकान पर पहुंचे, तो कुछ देर बाद व हां एक कार आकर रुकी। गाड़ी पर पंजाब का नंबर था। कार से एक आरोपी उतरा और उसने दुकान से सिगरेट ली। दरअसल, वो रेकी करने आया था। इसके बाद वो वापस कार की ओर लौट। फिर उसका इशारा पाकर कार से तीन आरोपी उतरे। उन्होंने दुकान पर पहुंचते ही सतविंदर पर फायरिंग कर दी। सतविंदर को सिर और गर्दन में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी 2 हवाई फायर करते हुए भाग गए।
मृतक के परिजनों ने सरसेड़ी गांव के पूर्व सरपंच पाला के लड़के जगप्रीत उर्फ प्रीत पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, मृतक के लड़के रणदीप पर पाला सरपंच की हत्या का है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है वो भी एक हत्या के केस में हाईकोर्ट से बेल पर था। हालांकि जब कोर्ट ने उसे सजा सुनाई, तो वो फरार हो गया।