मरने से पहले रवींद्र ने अपनी हथेली पर हमलावर की गाड़ी का नंबर लिख लिया था। इसी सुराग से पुलिस हमलावरों तक पहुंच गई। अमित एनकाउंटर में मार गिराया गया। वहीं, जींद के बीबीपुर निवासी संदीप को पकड़ लिया गया। आरोपी बरोदा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। जब पुलिसवालों एसपीओ कप्तान सिंह और कांस्टेबल रवींद्र(28) ने उन्हें रोका, तो बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। हालांकि आरोपियों ने नंबर प्लेट बदल ली थी।