'पबजी गेम' में इस कदर डूबी थीं पुलिसवालियां, कौन आया और कौन गया..उन्हें खबर तक नहीं थी
रोहतक, हरियाणा. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन सोमवार को महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उनके आने से बेखबर महिला पुलिसकर्मी बिंदास अपने-अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलती रहीं। इस पर उन्हें खासी फटकार खानी पड़ीं। हुआ यूं कि सोमवार को प्रतिभा सुमन सिविल हॉस्पिटल स्थित सुकून सेंटर, सेफ हाउस, आश्रम स्थित वन स्टॉप सेंटर के अलावा महिला थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। वे सुबह करीब 12 बजे जब आंबेडकर चौक स्थित महिला थाने पहुंचीं, तब वहां मौजूद पुलिसकर्मचारी छत पर बैठकर धूप सेंक रही थीं। वहीं, सब अपने-अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलने में बिजी थीं। बताया गया कि जो पांच पुलिसकर्मचारी गेम खेल रही थीं, वे सभी नई ज्वाइनिंग की थीं। प्रतिमा सुमन ने उन्हें फटकारा कि भले उन्हें अभी ड्यूटी नहीं मिली, लेकिन पबजी खेलना गलत है।
जब महिला आयोग की चेयरपर्सन महिला थाने पहुंचीं, तो देखा कि नव नियुक्त महलिा पुलिसकर्मी झुंड बनाकर बैठी हुई थीं। वे सभी अपने-अपने मोबाइल में इस कदर डूबी हुई थीं कि उन्हें प्रतिभा सुमन के पहुंचने तक का आभास नहीं हुआ। सुमन चुपके से पीछे खड़े होकर देखने लगीं। मालूम चला कि वे पबजी गेम खेल रही हैं।
महिला आयोग की चेयपर्सन प्रतिभा सुमन ने पबजी गेम खेल रहीं महिला पुलिस कर्मचारियों को समझाइश दी कि पुलिस दूसरों को जागरूक करती है। ऐसे में अगर वो खुद पबजी जैसे गेम खेलते दिखती है, तो यह बेहद दुर्भाग्य है। सुमन ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर गृहमंत्री अनिल विज को दी जाएगी।
प्रतिभा सुमन वन स्टॉप सेंटर भी पहुंचीं। उन्होंने रजिस्टर चेक किया, तो पाया कि वहां एक साल में सिर्फ 22 शिकायतें आई हैं। यहां रजिस्टर आधा-अधूरा था। जानकारी अस्पष्ट थीं।
प्रतिभा सुमन ने पाया कि एक साल मे जो 22 शिकायतें मिली थीं, वे सभी हेल्प लाइन नंबरों के जरिये आई थीं। सेंटर में कर्मचारी भी गायब थे। यहां 10 लोगों का स्टाफ है। सिक्योरिटी गार्ड्स ने अपनी यूनिफार्म नहीं पहनी थी।
प्रतिभा सुमन ने कहा कि सभी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनके लिए सरकार अच्छा-खासा बजट देती है। लेकिन सभी में घोर लापरवाहियां सामने आईं। इसे लेकर सरकार को भेजा जाएगा।