मिसाल बनेगी पहलवानों की शादी: एक रुपये में होगा बजरंग और संगीता का विवाह, 7 की जगह लेंगे 8 फेरे

रोहतक (हरियाणा). इंटरनेशनल रेसलर बजरंग पूनिया और अंतरराष्ट्रीय पहलवान संगीता फौगाट की शादी की तरीख तय हो गई है। वह दोनों 25 नवंबर को विवाहिक बंधन में बंध एक-दूजे के हो जाएंगे। उनका विवाह समारोह बेहद सादा होगा। शादी की सभी रस्में सादगी से निभाई जाएंगी। कार्यक्रम में दोनों परिवार के 20-20 लोग ही शामिल होंगे। इतना ही नहीं बारात भी नहीं निकाली जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2020 9:37 AM IST
15
मिसाल बनेगी पहलवानों की शादी: एक रुपये में होगा बजरंग और संगीता का विवाह, 7 की जगह लेंगे 8 फेरे

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया दहेज के सख्त खिलाफ हैं।  इसलिए वह अपनी शादी में 1 रुपए का शगुन लेकर करेंगे। इसके साथ ही वह सात की जगह आठ फेरे लेंगे। 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर लेंगे। पहले सगाई करने की योजना थी, लेकिन यह कोरोना कॉल की वजह से वह भी नहीं होगी।
 

25

बताया जाता है कि बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पहले काफी धूमधाम से अपने बेटे की शादी करने वाले थे। लेकिन इस समय वह काफी उदास हैं और वह कहते हैं कि कोरोना ने मेरे और बेटे दोनों के अरमान तोड़ दिए। क्योंकि वे सोनीपत व गांव खुड्डन दोनों जगहों पर बड़ा कार्यक्रम करना चाहते थे। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद बड़ा समारोह करेंगे।

35


बता दें कि पिछले साल बजरंग पूनिया और संगीता फौगाट की शादी तय हुई थी। जहां उन्होंने फैसला लिया था कि वह दोनों ओलंपिक 2020 के बाद शादी करेंगे। लेकिन कोरोना की वजह से ओलंपिक टल गया। लेकिन उन्होंने अब इसी महीने बाद शादी करने का फैसला लिया है।

45


बजरंग और संगीता पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सबसे पहले दोनों की शादी की पुष्टि संगीता के पिता और कोच महावीर फोगाट ने की थी। इस शादी से संगीता के पिता महावीर फोगाट, मां दया कौर, बहन गीता फोगाट बहुत खुश हैं।
 

55

यह तस्वीर उस वक्त ही जब पहलवान संगीता फौगाट के घरवाले शगुन लेकर रेसलर  बजरंग पूनिया के घर आए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos