पहलवान बजरंग पूनिया ने इस अंदाज में संगीता फौगाट से की सगाई, वह शादी में 7 नहीं 8 फेरे लेंगे


सोनीपत (हरियाणा). भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को अपने घर में पारंपरिक तरीके से रोका की रस्म यानि सगाई कर ली। बता दें कि वह ओलंपिक से लौटकर महावीर फौगाट की छोटी बेटी संगीता फोगट की साथ शादी करेंगे। बजरंग दहेज के सख्त खिलाफ हैं इसलिए वह अपनी शादी में 1 रुपए का शगुन लेकर करेंगे। इसके साथ ही वह सात की जगह आठ फेरे लेंगे। 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 1:46 PM IST / Updated: Nov 24 2019, 07:20 PM IST
15
पहलवान बजरंग पूनिया ने इस अंदाज में संगीता फौगाट से की सगाई, वह शादी में 7 नहीं 8 फेरे लेंगे
बजरंग कोच शाको बेंटिनिडिस की देखरेख में ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं संगीता फिलहाल नेशनल कैंप में हैं और चोट से उबर रही हैं। यह जोड़ी पिछले तीन साल से डेट कर रही है। दोनों की शादी की खबर की पुृष्टि संगीता के पिता और कोच महावीर फोगाट ने की है।
25
टीका की रस्म के दौरान पहले महावीर फौगाट ने बजरंग को तिलक कर उनके हाथ में शगुन के तौर पर पांच सौ रुपये दिए। इसके बाद बजरंग को कपड़े, मिठाई और फल भेंट किए गए। इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने बजरंग को आशीर्वाद दिया।
35
सगाई की रस्म के दौरान संगीता के पिता महावीर फोगाट, मां दया कौर, बहन गीता फोगाट व उनके पति भी मौजूद थे।
45
सगाई की रस्म के दौरान संगीता के पिता महावीर फोगाट, मां दया कौर, बहन गीता फोगाट व उनके पति भी मौजूद थे।
55
घर में पारंपरिक रीति रिवाज की रस्म अदा करते हुए दोनों परिवार के लोग।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos