रिपोर्ट में खुलासा: वुहान की लैब के तीन स्टॉफ को थे कोरोना के लक्षण, नवंबर 2019 में हुए थे हॉस्पिटल में भर्ती

ट्रेंडिग डेस्क. पूरी दुनिया डेढ़ सालों से कोरोना वायरस के चपेट में है। वायरस कहां से आया इसे लेकर कई तरह के दावे किए गए। ज्यादातर देशों ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार माना हालांकि चीन इसे लेकर अपनी सफाई देता रहा है।  कोरोना संक्रमण को लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) के तीन रिसर्चर्स वायरस के फैलने से करीब एक महीने पहले बीमार पड़े थे। आइए जानते हैं कि और क्या है इस रिपोर्ट में।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2021 7:26 AM IST

17
रिपोर्ट में खुलासा: वुहान की लैब के तीन स्टॉफ को थे कोरोना के लक्षण, नवंबर 2019 में हुए थे हॉस्पिटल में भर्ती

कब आई रिपोर्ट
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना संक्रमण की अगले फेज को लेकर एक जरूरी बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में कोरोना वायरस कहां से आया इस पर चर्चा की जा सकती है।

27

कब बीमार हुआ था स्टॉफ
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) के तीन रिसर्चर्स नवंबर 2019 में बीमार पड़े थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। अमेरिका की इस ख़ुफ़िया रिपोर्ट में वुहान लैब के बीमार रिसर्चर्स की संख्या, समय और अस्पताल जाने से जुड़ी विस्तृत जानकारियां हैं।

37

स्टॉफ में थे लक्षण
रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2019 में वुहान लैब की तीन कर्मचारी बीमार पड़ गए थे, उनमें कोरोना वायरस जैसे ही लक्षण थे। जिन्हें बाद में अस्पताल में ले जाया गया था। नवंबर 2019 के बाद ही दिसंबर-जनवरी के बीच दुनिया को कोरोना वायरस के बारे में पता चला था। 

47

डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में तैयार हुई थी रिपोर्ट
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अंतिम दिनों में तैयार की गई एक रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि, इस रिपोर्ट पर अभी अमेरिकी सरकार ने कोई कमेंट नहीं किया है। अमेरिका कोरोना की शुरुआत की जांच का समर्थन करता है, साथ ही चीन को इसके लिए जिम्मेदार मानता है। 

57

क्या कहना है अमेरिका का
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council ) के एक प्रवक्ता ने जर्नल की रिपोर्ट पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन प्रशासन के पास 'कोविड -19 महामारी के शुरुआती दिनों के बारे में कई गंभीर सवाल हैं, जिसमें चीन में उसके निर्माण की शामिल है। उन्होंने कहा हम ऐसी घोषणाएं नहीं करने जा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के सोर्स का पता लगा सके।  WHO रिपोर्ट का अनुमान लगाती हैं, लेकिन हम स्पष्ट हैं तकनीकी रूप से विश्वसनीय सिद्धांतों का अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा पूरी तरह से मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
 

67

WHO की टीम कर चुकी है दौरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम कोरोना की जानकारी लेने के लिए वुहान गई थी। बाद में डब्ल्यूएचओ ने कहा- यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से दुनिया भर में फैला। 

77

जांच की जरूरत
रिपोर्ट में कहा गया है कि वुहान लैब के रिसर्चर्स के बारे में जानकारी से परिचित कुछ वर्तमान और पूर्व अधिकारियों ने रिपोर्ट की विश्वसनीयता के बारे में कई कमेंट किए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि इसे आगे की जांच और अतिरिक्त पुष्टि की जरूरत है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos