ट्रेंडिग डेस्क. पूरी दुनिया डेढ़ सालों से कोरोना वायरस के चपेट में है। वायरस कहां से आया इसे लेकर कई तरह के दावे किए गए। ज्यादातर देशों ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार माना हालांकि चीन इसे लेकर अपनी सफाई देता रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) के तीन रिसर्चर्स वायरस के फैलने से करीब एक महीने पहले बीमार पड़े थे। आइए जानते हैं कि और क्या है इस रिपोर्ट में।