Beauty Tips: खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं 7 ब्यूटी ट्रीटमेंट, बढ़ती उम्र से लेकर काले धब्बों को करें दूर

लाइफस्टाइल डेस्क: हर किसी का सपना होता है साफ, सुंदर और बेदाग त्वचा पाने का। जिसके लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते हैं। महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट और क्रीम लेने के अलावा होम रेमेडीज भी अपनाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से ज्यादा मेडिकल ट्रीटमेंट असर कारक होता है और उसके रिजल्ट जल्दी नजर आते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 ब्यूटी ट्रीटमेंट (beauty treatments) जो आप की बढ़ती उम्र से लेकर चेहरे की अशुद्धियों, कील-मुंहासे, काले दाग धब्बों को दूर करने में मददगार होते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 3:18 AM IST
17
Beauty Tips: खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं 7 ब्यूटी ट्रीटमेंट, बढ़ती उम्र से लेकर काले धब्बों को करें दूर

अगर आप मेकअप के बिना चमकती और चमकदार त्वचा का पाना चाहते हैंस तो ये ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है। इस प्रक्रिया में डेड स्किन सेल्स को निकाला जाता है। यह प्रक्रिया त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करती है। इससे मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और मुंहासों के निशान को कम करने में मदद करेगी। इसके रिजल्ट 12-24 महीनों तक रह सकते हैं।

27

यदि आपको लगता है कि आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के संकेत दिखने लगे है और ढीली होने लगी है, तो फिलर्स ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है। इसमें पूरे चेहरे के बिंदुओं पर एक इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे क्षेत्र मोटा, स्वस्थ और भरा हुआ दिखता है। इसके स्किन और ज्यादा यंग दिखने लगती है।

37

PRP एक चेहरे के लिए rejuvenation treatment है जो कोलेजन उत्पादन और सेल प्रवास को प्रोत्साहित करने के लिए आपके प्लाज्मा का उपयोग करता है, जिससे फाइन लाइन और झुर्रियों को खत्म किया जा सकता है। पीआरपी थेरेपी के परिणाम नेचुरल ग्लो, स्किन की खामियों को दूर करना है।

47

चहरे के साथ ही PRP बालों के लिए भी होता है। रेशमी, चमकदार बालों के लिए, पीआरपी उपचार आवश्यक है। पीआरपी थेरेपी बालों के रोम को मजबूत और फिर से जीवंत करने में मदद करता है। यह बालों की बनावट और मात्रा को भी बढ़ावा देता है।
 

57

मेसोथेरेपी आपके और आपकी त्वचा के प्रकार के अनुरूप होती है। मेसोथेरेपी एक ऐसी तकनीक है जो त्वचा को फिर से जीवंत और कसने के लिए विभिन्न यौगिकों के इंजेक्शन का उपयोग करती है, जिसमें फार्मास्यूटिकल्स, विटामिन, होम्योपैथिक्स, हार्मोन या एंजाइम के कई इंजेक्शन शामिल हैं। इस प्रोसेस में चेहरे के एक्स्ट्रा फैट को भी कम किया जा सकता है।

67

केमिकल पील ऐसी ही एक प्रक्रिया है जो जल्दी और आसानी से आपको साफ और सुन्दर त्वचा देती है। केमिकल पील में टॉक्सिक केमिकल सॉल्यूशन को त्वचा पर लगाया जाता है जिससे स्किन की ऊपरी परत के टिश्यू या ऊतक डेड हो जाते हैं और स्किन की एक परत उतर जाती है। जिससे स्किन ग्लोइंग दिखने लगती है।

77

ऑक्सीजन फेशियल नॉर्मल फेशियल की तुलना में चेहरे के लिए अधिक फायदेमंद हैं और इसके तत्काल परिणाम नजर आते हैं। इस फेशियल में उच्च तकनीकी वाली मशीन हवा के प्रेशर वाली धारा के माध्यम से ऑक्सीजन और अन्य स्किनकेयर उत्पादों (जैसे हायल्यूरोनिक एसिड, विटामिन उपचार और वनस्पति) को त्वचा में डाला जाता है। जिससे चेहरे की फाइन लाइन्स कम और रंगत- सॉफ्टनेस बढ़ती है।

ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccine: 15 से 18 साल के बच्चों को लगवाने जा रहे है वैक्सीन, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल

Health Tips: क्या भरी जवानी में आपको आ गया है बुढ़ापा, क्या इस कारण लोग उड़ाते है मजाक, तो ऐसे दूर करें समस्या

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos