हेल्थ डेस्क. सर्दी का मौसम हैं और कोविड माहमारी (Corona virus) का दौर भी। ऐसे आप सभी खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए काफी अलर्ट होंगे। दोस्तों सर्दियों में ठंड के कारण अक्सर लोग वायरल फीवर, खांसी या सर्दी-जुकाम के शिकार होते ही हैं। कुछ लोग इसके गंभीर शिकार इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर होती है। अगर आप भी सर्दी के दिनों में इस सब समस्या से पीड़ित हैं तो हम आपको कच्ची हल्दी के कुछ असरकारक फायदे (Benefits of turmeric) बता रहे हैं। बिना डॉक्टर के पास जाए आप घर में ही अपना इलाज कर सकते हैं। इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। कच्ची हल्दी (kacchi haldi ke fayde) का सेवन सर्दियों में आपके लिए खास उपयोगी हो सकता है। हल्दी न सिर्फ आपको सर्दी से राहत देगी बल्कि कई और बीमारियों में ये रामबाण की तरह इलाज करती है-