इंग्लैंड. यहां बोटॉक्स स्टाइल इंजेक्शन और लिप फिलर को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए बैन कर दिया गया है। बोटॉक्स इंजेक्शन नसों से कुछ केमिकल सिग्नल को रोक देता है। ज्यादातर मसल्स सिग्नल्स को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इस इंजेक्शन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चेहरे की मांसपेशियों पर किया जाता है। माथे और आंखों के आसपास की झुर्रियों के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साइड इफेक्ट काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में इंग्लैंड में इसे बैन करने का फैसला किया गया है। इस फैसले को लेकर कई लोगों ने खुशी जाहिर की। इन्हीं में से एक महिला एना रसेल है। जानें क्या है बोटॉक्स इंजेक्शन और लिप फिलर, इससे क्यों है बचने की जरूरत...?