हेल्थ डेस्क. दोस्तों वजन बढ़ना और मोटापा सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। मोटापा अधिकांश बीमारियों की जड़ है। इससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा दिल से सम्बंधित बीमारीयां होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन वजन कम करना (weight loss) भी तो आसान काम नहीं है, है न? पर इंसान अगर ठान ले तो क्या नहीं कर सकता? ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ASI विभव तिवारी की फिटनेस ने लोगों को हैरान कर दिया। एक जमाने में वो हैवी वेट हो गए थे लेकिन आज एकदम चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं। ASI ने कड़ी मेहनत और लगन से वजन कम करके लोगों को चौंकाया है। वेट लॉस स्टोरी (weight loss story) में आइए जानते हैं क्या है उनकी फिटनेस का राज और स्ट्रेटजी-