वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचाया हुआ है। दुनिया के कई देश इस वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं। वैज्ञानिक नित नए शोध कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोरोना के लिए ना तो वैक्सीन बन कर तैयार हुई है ना ही कोई दवा आई है। अभी तक सबसे प्रभावी कदम है सोशल डिस्टेंसिंग। मानव से मानव की दूरी ही कोरोना के प्रभाव को कम कर सकती है। कोरोना वायरस दिन ब दिन और खतरनाक होता जा रहा है। वहीं वैज्ञानिकों के एक नए शोध ने अब लोगों को और चौंका दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस गंजे लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है।