कोरोना का डर, तनाव और अकेलापन इस कारण बढ़ रहा मानसिक तनाव, बचाव के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

हेल्थ डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के बीच इस समय मानसिक तनाव सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। कोरोना का डर, तनाव, अकेलापन या काम-धंधा चौपट हो जाने से इंसान के दिमाग में काफी नेगेटिविटी आ गई है। जिसका बहुत बुरा परिणाम सामने आ सकता है। कई बार तनाव इस हद तक बढ़ जाता है कि लोग सुसाइड तक कर लेते हैं। इससे हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको बताते हैं, कि कैसे आप मेंटेल स्ट्रेस को कम कर सकते हैं।

Rajeev Chandrashekhar | Published : May 9, 2021 10:25 AM IST
110
कोरोना का डर, तनाव और अकेलापन इस कारण बढ़ रहा मानसिक तनाव, बचाव के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

क्या आपके दिमाग में भी ये सवाल उठते हैं, कि मेरी नौकरी चली गई तो क्या होगा, परिवार कैसा चलेगा, मुझे कोरोना वायरस हो गया तो क्या मैं बच पाउंगा या नहीं। सही और गलत समझ ना आना या ध्यान नहीं लगा पाना। अगर हां, तो संभल जाइए। ये मानसिक तनाव आपके लिए जानलेवा हो सकता है। 

210

इस समय में खुद को मानसिक रूप से पॉजिटिव रखना बहुत जरूरी है। हमेशा अपने मन में ये बात सोचें, कि सब कुछ हमेशा एक जैसा नहीं होता। ये बुरा दौर भी गुजर जाएगा और हम फिर से खुशी के दौर में वापस आएंगे। बस हमें थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

310

घर में हालात चाहे कितने भी खराब क्यों न हो, सकारात्मक बने रहें। क्योंकि आपकी पॉजिटिविटी घर के अन्य सदस्यों को मोनबल देगी। याद रहें कि, सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है। लेकिन अगर आपने धैर्य खो दिया और आवेश में आ गए तो छोटी समस्या भी विकराल रूप ले सकती है।

410

कोरोना संकट के दौरान कई लोगों की नौकरियां जा रही हैं। अगर आपकी फैमिली में किसी की नौकरी चली गई हो या कारोबार बंद हो गया हो तो उन्हें ताने ना मारे या काम करने का दवाब नहीं डालें। ऐसा करने से वह डिप्रेशन में जा सकते हैं।

510

परिवार में लोगों के साथ अच्छे से व्यवहार करना जरूरी है। कोरोना संकट में लोग अपने आप अकेला और अलग-थलग महसूस करने लगे हैं। ऐसे में उनके साथ समय बिताएं और पुरानी अच्छी बातों को याद करवाएं।

610

घर में ज्यादा लोग होते है, तो छोटे-मोटे झगड़े जरूर होते है। घर के सदस्यों या बड़ों की छोटी-छोटी बातों का बुरा ना मानें। एक-दूसरे से बातें करें और सदस्यों का ख्यल रखें।

710

नेगेटिविटी पर चर्चा कम करें। जैसे- कोरोना से कितनी मौतें हो रही है, वायरल खबरों या फोटो पर चर्चा या किसी भी प्रकार की बात जो घर के लोगों को परेशान करें, ऐसी बातों या चीजों से दूर रहें।

810

अगर फैमिली में किसी को कोई परेशानी हो तो उसे समझने की कोशिश करें। अगर समस्या का समाधान संभव हो तो करें, नहीं तो दिलासा जरूर दें। कई बार आपके दिलासे से भी किसी को हिम्मत मिल सकती है।

910

लॉकडाउन के दौरान आप घर में सिर्फ टीवी या मोबाइल तक सीमित नहीं रहें। घर के कामों में महिलाओं की मदद करें। आपकी छोटी सी मदद भी उन्हें काफी हिम्मत देती है और उन्हें ये लगता है, कि घर में सभी लोग बराबरी से काम कर रहे हैं।

1010

रातभर जागकर फिल्म या वेब सीरीज देखने की गलती ना करें। बल्कि, जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठकर बालकनी या हल्की धूप वाली जगह पर प्राणायम जरूर करें। कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर्स भी योग की सलाह दे रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos