इसके अलावा खाने में सब्जियां, खूब सारे फल, बीन्स जैसी फलियां, अनप्रोसेस्ड मक्का और नट्स, बाजरा, गेहूं, ओट्स, जड़ वाली सब्जियां जैसे आलू, अरबी और शकरकंद खाना चाहिए। इसके अलावा मछली, अंडे, मीट और दूध को भी अपने डाइट में जल्द से जल्द शामिल कर लेना चाहिए।