बिना कुल्ला और ब्रश किए चाय पीने का नतीजा आप जानते हैं?

सुबह बिस्तर से उठे बिना चाय पीने की आदत एक फैशन सा बन गई है। अखबार पढ़ते हुए या मोबाइल-लैपटॉप पर कुछ देखते हुए चाय पीना मन को बड़ा सुकून देता है। यूं लगता है जैसे तरोताजगी आ गई हो, लेकिन यह सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है आपको पता है? अगर नहीं...तो यह जानकारियां अवश्य पढ़ लें। बेड टी आपकी सेहत पर कई बुरे असर डालती है। इसलिए बिना कुल्ला किए और दांत साफ किए चाय नहीं पीयें। यह सिर्फ दांतों के लिए ही नुकसानदायक नहीं है, बल्कि पेट और दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचाती है।

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 22 2020, 11:55 PM IST

15
बिना कुल्ला और ब्रश किए चाय पीने का नतीजा आप जानते हैं?

चाय में कई तरह के एसिड होते हैं। बिना कुल्ला या ब्रश किए...साथ ही खाली पेट चाय पीने से पेट को नुकसान पहुंच सकता है। इससे अल्सर या गैस जैसी समस्या हो सकती है।

25

दिन में ज्यादा चाय पीना भी नुकसानदेह होता है। इससे फूड पाइप या गले के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

35

कई लोगों को कड़क चाय पीने की आदती होती है। यह पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाती है।

45

सोने के बाद मुंह में बैक्टीरिया आदि पैदा हो जाते हैं। जब हम सुबह उठते ही चाय पी लेते हैं, तो ये पेट में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं।
 

55

बेड टी पाचन तंत्र पर बुरा असर डालती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos