अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर बिहेवियरल मेडिसिन रिसर्च (America’s Ohio State University Institute) के वैज्ञानिकों ने हाल में एक स्टडी में पाया कि जंक फूड मस्तिष्क में रासायनिक एंजाइमों को बदल सकता है, जिससे डिप्रेशन और सिर दर्द की समस्या पैदा हो सकती है। ये खाद्य पदार्थ डोपामाइन के उत्पादन को प्रभावित करते हैं। डोपामाइन सीखने की क्षमता, सतर्कता और मेमोरी को प्रभावित करता है, इसलिए, डीप-फ्राइड फास्ट फूड जैसे- फ्रेंच फ्राइस, क्रिस्पी खाने से बचना चाहिए।