फूड डेस्क: हमने कई बार लोगों को कहते हुए सुना है कि संडे हो या मंडे रोज खाओं अंडे। अंडा (egg) एक सुपर फूड है, जिसमें बहुत अधिक प्रोटीन होता है। लेकिन कई बार लोग वजन बढ़ने के डर से अंडा खाना छोड़ देते हैं, जिससे उनके शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी नहीं मिल पाते हैं। आपको बता दें कि अंडा सिर्फ वजन बढ़ाने में ही नहीं बल्कि वेट कम करने में भी कारगर होता है। अंडे में ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखते हैं और वजन कम करने में भी मदद करते हैं, तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे आप एग खाए जिससे आपका वजन बढ़ने की जगह कम होने लगेगा।